Latest Current Affairs 2022 for uppcs 2022 Exam

In This Blog, we are going to so you the most important Nov month 2021 Current Affairs in Hindi and our aim is to provide the best information for all competitive exams. Each and every question is important for your competitive exams perspective like UPSSSC, PCS, SSC, NTPC, State Exam, IAS, DRDO, Delhi Metro, UPSC Jobs, Income Tax Department Requirements, etc.

माह नवम्बर, 2021 से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर

1. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देहरादून में किस योजना की शुरूआत की – घसियारी कल्याण योजना

2. महिला सशक्तिकरण हेतु ब्लैकस्वान पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- रेणु गुप्ता को

3. दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की सहायता के लिए किस योजना की शुरूआत की – श्रमिक मित्र योजना

4. बॉक्सिंग के क्षेत्र में मेजर ध्यानचन्द खेल रत्न पुरस्कार-2021 किसे प्रदान किया गया- लवलीना बोर्वोहन को

5. ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनीं – नजला बॉर्डन

6. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष किस तिथि को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाता है- 05 नवम्बर

7. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान 1″ मिस इण्डिया-2021 का खिताब किसने जीता- पर्ल अग्रवाल

8. ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर-2021 किसे चुना गया- VAX

9. किस क्रिकेटर को बीसीसीआई ने वर्ष 2023 तक के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया – पूर्व कप्तान और क्रिकेटर राहुल द्रविड़

10. संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत के रूप में किसको नियुक्त किया गया – संजय सुधीर

11. एजूथाचन पुरस्कार-2021 से किसे सम्मानित किया गया- पी. वल्साला को

12. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक मॉडर्न इण्डिया’ का विमोचन किया- पूनम दलाल दहिया

13. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्कूलों के लिए किस पहल की शुरूआत की – भाषा संगम पहल’

14. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमाण्डर के रूप में किसे नियुक्त किया गया- संजीव कपूर को

15. दक्षिणी रेलवे की पहली एकीकृत प्रबंधन प्रणाली रेलगाड़ी बनीं – चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस

16. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान नेल्सन मण्डेला नोबल शांति पुरस्कार-2021 से किसे सम्मानित किया गया- अजय कुमार शर्मा को

17. क्यूएस-एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में शीर्ष स्थान पर रहा- सिंगापुर यूनिवर्सिटी

18. हाल ही में चर्चा में पुस्तक “नॉट जस्ट क्रिकेट अ रिपोर्टर्स जर्नी” के लेखक कौन हैं- प्रदीप मैंगजीन

19. वर्ष 2020 का तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार किसने जीता- प्रियंका मोहिते ने

20. मेजर ध्यानचन्द खेल रत्न अवार्ड पाने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनीं- मिताली राज

21. ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स-2021 में भारत को कौन-सा वां स्थान प्राप्त हुआ –18वां

22. 12वें पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में वायु प्रदूषण के मामले में भारत कौन-से यें स्थान पर रहा- 168वें

23. गुजरात सरकार ने 30 साल से अधिक उम्र के लोग को गैर-संचारी रोगों से बचाने और उनकी जाँच करने के लिए किस योजना की शुरूआत की- निरामय गुजरात योजना

24. हाल ही में 10 नवम्बर, 2021 को फूमियो कशीदो को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुना गया- जापान

25. हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 12 नवम्बर, 2021 को किसे अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया – आशू सूयश

26. देश में प्रत्येक वर्ष किस तिथि को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को चिन्हित करने के उद्देश्य से बाल दिवस मनाया जाता है- 14 नवम्बर

27. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या द्वारा लिखी गयी- सलमान खुर्शीद

28. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान किसे माय11 सर्कल के ब्राण्ड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया- मोहम्मद शिराज को

29. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को विश्व नागरिक दिवस मनाया जाता है- 19 नवम्बर

30. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है- 15 नवम्बर

31. केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान कहां परे देश के पहले खाद्य संग्रहालय का उद्घाटन किया – तमिलनाडु के तंजावुर में

32. फुटवियर ब्राण्ड ‘प्लेटो ने नवम्बर, 2021 के दौरान किसे अपना ब्राण्ड एंबेसडर नियुक्त किया- राहुल द्रविड़ को

33. कहां पर उत्तर प्रदेश के पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर का उद्घाटन किया गया – नोएडा में

34 नवम्बर, 2021 के दौरान चर्चा में रही पुस्तक “अनशैकलिंग इण्डिया’ के लेखक कौन हैं- अजय छिब्बर और सलमान अनीश सोज

35 नवम्बर, 2021 के दौरान तमिलनाडु सरकार द्वारा स्थापित फूया तमीज पत्रकार पुरस्कार किसने जीता- वी. वरथराजन

36. हाल ही में चर्चा में हसे कला पेंटिंग का सम्बन्ध किस राज्य से है- कर्नाटक

37. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के हबल टेलीस्कोप ने प्रान् नेबुला की तस्वीर कैप्चर की प्रान् नेबुला को किस नाम से जाना जाता है- IC-4628″

38. हाल ही में नवम्बर, 2021 के दौरान हाइड्रोजन ऊर्जा पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया- नई दिल्ली में

39. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक “शटलर फ्लिप मेकिंग एवरी मैच काउंट” किसकी आत्मकथा है- पुलेला गोपीचंद

40. प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2021 में इसकी थीम रही- “हर बच्चे का बेहतर भविष्य” 

41. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है- 01 नवम्बर 

42. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है- 17 नवम्बर

43. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को झण्डा दिवस मनाया जाता है – 30 नवम्बर

44. हाल ही में अक्टूबर, 2021 के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग ने वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने में सुधार हेतु किस ऐप को लांच किया- गरुड़ ऐप

45. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में राशन आपके ग्राम योजना तथा सिकल सेल मिशन की शुरूआत की – मध्य प्रदेश

46. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है- 11 नवम्बर

47. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है- 12 नवम्बर

48. भारत की पहली थ्री-डी नेत्र शल्य चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन कहाँ किया गया – चेन्नई में

49. स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2021 में सबसे स्वच्छ जिला किसे घोषित किया गया- सूरत को

50. राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 5 से 21 नवम्बर, 2021 के मध्य मनाया गया, जिसका विषय रहा- “सुरक्षा, गुणवत्ता, देखभाल हर नवजात का जन्मसिद्ध अधिकार ।

51. नवम्बर, 2021 के दौरान भारत के पहले घास संरक्षण केन्द्र का उद्घाटन कहाँ किया गया- उत्तराखण्ड के रानीखेत में

52. 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैम्पियनशिप 22 नवम्बर, 2021 को कहाँ शुरू की गयी- नई दिल्ली में

53. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस मनाया जाता है- 05 नवम्बर