Gramin Parivesh MCQ for Up Lekhpal Exam Part 1

1- गांव के भूखंडों को एक विशिष्ट क्रमांक से दर्शाने वाला मानचित्र कहलाता है?

A- नक्शा

B- खसरा

C- वही खाता

D- लेखादिनु

Answer: खसरा


2- पूंजीवादी खेती किस देश में प्रचलित है?

A- भारत

B- इटली

C- पाकिस्तान

D- अमेरिका

Answer: अमेरिका


3- एक बीघा किसके बराबर होता है?

A- 20 विस्वा

B-20 विस्वांसी

C- 20 उनवांसी

D- उपरोक्त कोई नहीं

Answer: 20 विस्वा



4- ग्राम सभा के सदस्य होते हैं?

A- गांव में रहने वाले सभी लोग

B- गांव में रहने वाले 18 वर्ष के ऊपर के लोग

C- गांव में रहने वाले 21 वर्ष के ऊपर के लोग

D- गांव मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाता

Answer: गांव मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाता



5- 1 एकड़ किसके बराबर होता है?

A- 3240 वर्गगज

B- 4840 वर्गगज

C- 4232 वर्गगज

D- 6236 वर्गगज

Answer: 4840 वर्गगज


6 – उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार है।

A- कृषि

B- व्यापार

C- वाणिज्य

D- कोई नहीं

Answer: कृषि



7 – झूम खेती किन क्षेत्रों में की जाती है?

A- तटीय क्षेत्र

B- राजस्थान

C- मध्य प्रदेश

D- पूर्वोत्तर प्रदेशों

Answer: पूर्वोत्तर प्रदेशों

Visit our Youtube Channel


8. निम्न में से किस उपकरण का प्रयोग भूमापन में नहीं किया जाता है?

A- जरीब

B- कम्पास

C- पायरोमीटर

D- थियोडोलाइट

Answer: पायरोमीटर


9- खरीफ की फसल कब बोई जाती है?

A- जून-जुलाई

B- नवंबर-दिसंबर

C- फ़रवरी-मार्च

D- सितम्बर-अक्टूबर

Answer: जून-जुलाई


10- भूमि प्रणाली की रैयतवाडी व्यवस्था की शुरुआत किसने की थी?

A- टॉमस मुनरो

B- विलियम वैटिंग

C- लॉर्ड कार्नवालिस

D- लॉर्ड चैंप्सफोर्ड

Answer: टॉमस मुनरो


11- उत्तर प्रदेश का गेहूं उत्पादन में कौन-सा स्थान है?

A- पहला

B- दूसरा

C- तीसरा

D- पांचवा

Answer: पहला


12- महोबा किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है?

A- लोंग

B- पान

C- चाय

D- अफीम

Answer: पान


13- ‘राष्ट्रीय ग्रामीण संस्थान’ कहां स्थित हैं?

A- मैसूर

B- नागपुर

C- हैदराबाद

D- नई दिल्ली

Answer: हैदराबाद


14. ग्राम पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण प्राप्त है?
A-25%

B-33%

C-40%

D- 50%

Answer: 33%


15- ‘विश्व खाद दिवस’ कब मनाया जाता है?

A- 16 अक्टूबर

B- 16 नवंबर

C- 24 अक्टूबर

D- 24 नवंबर

Answer: 16 अक्टूबर


16- ‘गुलाबी क्रांति’ का संबंध किससे है ?

A- मछली उत्पादन

B- झीगा उत्पादन

C- संतरा उत्पादन

D- शहतूत उत्पादन

Answer: झीगा उत्पादन


17- ‘गोकुल पुरस्कार’ योजना किससे संबंधित है?

A- खाद्य उत्पादन

B- दुग्ध उत्पादन

C- मत्स्य उत्पादन

D- औद्योगिक क्षेत्र

Answer: दुग्ध उत्पादन


18- कृषि में युग्म पैदावार का आशय क्या उगाने से है?

A- विभिन्न मौसमों पर दो फसल

B- एक ही साथ दो फसल

C- अन्य फसलों के साथ एक फसल

D- उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: एक ही साथ दो फसल


19- ‘शिक्षा मित्र योजना’ कब लागू की गई थी?

A- 2001-02

B- 2004-05

C- 2008-09

D- 2014-15

Answer: 2001-02


20- भूमापन के दौरान एक जरीब की लंबाई पूरी हो जाने की स्थाई निशानी में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

A- रॉड

B- मार्कर

C- झंडा

D- सुआ

Answer: सुआ


21- ‘स्कूल चलो अभियान’ का प्रारंभ वर्ष है!

A- 2000

B- 2003

C- 2004

D- 2008

Answer: 2000


22- भूमि सुधार के विषय सूची में संबंधित है?

A- राज्य सूची

B- संघ सूची

C- समवर्ती सूची

D- इनमें से कोई नहीं

Answer: राज्य सूची


23- ‘भूरी क्रांति’ किससे संबंधित है?

A- दूध से

B- अंडा से

C- उर्वरक से

D- मत्स्य से

Answer: उर्वरक से



24- भारत में न्यूनतम समर्थन कीमतें सरकार द्वारा वर्ष में कितनी बार घोषित की जाती है?

A- एक बार

B- दो बार

C- तीन बार

D- चार बार

Answer: दो बार



25. भू-कृषि का रिकॉर्ड कौन-सा है

(a) गिरदावरी

(b) पंचनामा

(c) जमाबन्दी

(d) खतौनी

Answer: गिरदावरी


26. सामाजिक लेखा परीक्षण समिति का गठन किस स्तर पर होना चाहिए ?

(a) जिला पंचायत

(b) जनपद पंचायत

(C) ग्राम पंचायत

(D) ग्राम

Answer: ग्राम पंचायत


27. एक कृषि के मापने की सर्वोत्तम विधि कौन सी है ?

(a) जरीब

(b) प्लेन टेबल

(c) प्रिज्मेटिक कम्पास

(d) थियोडोलाइट

Answer: जरीब


28. तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है ?

(4) पंचायत समिति

(b) ग्राम सभा

(c) ग्राम पंचायत

(d) नगरपालिका

Answer: पंचायत समिति


29. अधिया और बटाई शब्द का प्रयोग किस अभिप्राय से किया जाता है ?

(a) ग्रामीण ऋण

(b) फसल की साझेदारी

(c) कृषिकार्य बैठक

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: फसल की साझेदारी


30. जमाबंद्री से क्या तात्पर्य है ?

(a) कृषि प्रलेख

(b) मैपिंग सीट

(C) भू–अधिकारों के प्रलेख

(d) पटवारी के नक्से की कार्बन कॉपी

Answer: भू–अधिकारों के प्रलेख


31. मध्य भारत में एक बीघा कितने हेक्टेयर के बराबर होता है ?

(A) 0.2529 हेक्टेयर

(B)1425 हेक्टेयर

(C) 2025 हेक्टेयर

(D) 0.3058 हेक्टेयर

Answer: 0.2529 हेक्टेयर


32. इस प्रदेश में प्रचलित धरातल की माप में से कौन सा सही नहीं है ?

(a) 20 कचवांसी = 1 बिस्वांसी

(6) 20 बिस्वांसी = 10 बिस्वा

(c) 20 बिस्वा = 1 बीघा

(d) 1 बीघा 55 X 55 वर्ग गज

Answer: 20 बिस्वांसी = 10 बिस्वा



33. तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है ?

(a) पंचायत समिति

(b) ग्राम सभा

(c) ग्राम पंचायत

(d) नगरपालिका

Answer: पंचायत समिति


34. इनमें से किसने भूमि मापांकन की व्यवस्था प्रारंभ की ?
(a) बहादुरशाह

(b) शेरशाह

(c) शाहजहां

(d) अकबर

Answer: शेरशाह


35. खसरा और खतौनी कौन तैयार करता है ?

(a) तहसीलदार

(b) उपविभागीय मजिस्ट्रेट

(c) कानूनगो

(d) पटवारी या लेखपाल

Answer: पटवारी या लेखपाल


36. ग्रामीण भारत में सर्प की कौन-सी प्रजाति अधिक संकटापन्न है ?

(a) कॉमन क्रेट

(b) किंग कोबरा

(c) स्केल्ड वाइपर

(d) रसेल वाइपर

Answer: रसेल वाइपर


37. नितन में से कौन (ग्रामीण क्षेत्र का जमीनी कर्ता-धर्ता होता है ?

(a) कानूनगो

(B) लेखपाल

(c) पटवारी

(d) तहसीलदार

Answer: लेखपाल


38. भारत में ग्राम पंचायतों की संख्या क्या है ?

(a) 212585

(b) 239582

(C) 240202

(d) इनमें से कोई नही

Answer: 240202


39. भारत में ग्राम पंचायतों की संख्या है

(0) गैर आबादी वाले गावों से अधिक

(b) गैर आबादी वाले गावों से कम

(c) गैर आबादी वाले गांवों के बराबर

(d) आबादी वाले गावों के बराबर

Answer: गैर आबादी वाले गावों से अधिक


40. यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर चुनाव होगें ?

(a) 3 माह

(b) 6 माह

(c) 1 माह

(d) 1 वर्ष

Answer: 6 माह


41. निम्न में से कौन-सी पंचायतों के विकास के लिए सुझाव देने वाली सर्वप्रथम समिति थी ?

(a) वलवंत राय मेहता समिति

(b) आशोक मेहता समिति

(c) पी के माथुर समिति

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: वलवंत राय मेहता समिति


42. ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) राज्य सरकार

(d) ब्लॉक पंचायत ( क्षेत्र पंचायत )

Answer: राज्य सरकार


43. ग्राम पंचायत के सचिव कौन है ?

(a) सरपंच

(i) ग्राम सेवक

(c) बी. डी. ओ.

(d) सी. ई. ओ.

Answer: ग्राम सेवक


44. अंतर्राष्ट्रीय गमन (माइग्रेशन) क्या है

(1) देशों के बीच में लोगों का संचालन

(b) लोगों का शहर से ग्रामीण क्षेत्र में

संचालन

(c) देश में लोगों का संचालन

(d) एक गांव से दूसरे गांव तक लोगों

Answer: देशों के बीच में लोगों का संचालन

Download PDF 

Visit our Youtube Channel