50+ Questions and Answers on Ozone Layer Depletion and Pollution

Frequently Asked Questions about the Ozone Layer Depletion and Pollution (ओजोन परत क्षरण एवं प्रदूषण)

Top 50+ One liner Frequently Asked Questions about the Ozone Layer Depletion and Pollution available in Hindi and it is very important for all competitive exams,  as well as social and environmental awareness. When you will carefully observe the previous year’s questions papers of any exam, you find their 5 to 15 questions are related to environmental science in mostly government exam job. 

In such examinations like UPSC, BPSC, UPPSC, SSC, Railway, etc, questions related to the environment play a vital role, mostly in general studies sections. 

 

  • ओजोन परत वायुमण्डल के किस स्तर में स्थित होती है?. -समताप मंडल (Stratosphere)

 

  • ओजोन परत पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थित है? -20 से 35 किलोमीटर

 

  • वर्ष 2005 में तिब्बत पठार के ऊपर ओजोन आभामंडल (Ozone Halo) की खोज किसने की? – जी. डब्ल्यू, केंट मूर ने

 

  • अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र (OZone Hole) की खोज किसने की? -ब्रायन गार्डिनर तथा जोनाथन शैंकलिन

 

  • मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol) किस पर्यावरणीय समस्या से सम्बंधित है?-ओजोन परत के क्षय को रोकने से

 

  • ओजोन परत को किस इकाई में मापा जाता है? -डॉबसन इकाई (Dobson Unit-DU) में

 

  • ओजोन परत के क्षरण के लिए कौन सी गैसें उत्तरदायी हैं? -सीएफसी, हैलोजन, नाइट्रस ऑक्साइड, ट्राइक्लोरोएथिलीन, हैलोन-1211, 1301 आदि।

(ऐसे पदार्थ जो ओजोन की परत को कम से कम हानि पहुँचाते हैं.. ओजोन अनुकूल पदार्थ (Ozone Friendly Substances OFS) कहलाते हैं। भारत के श्रीनगर में ओजोन परत की मोटाई सर्वाधिक एवं त्रिवेन्द्रम में सबसे कम है। सितम्बर से अक्टूबर माह के मध्य ओजोन परत की मोटाई में अधिक कमी आती है।)

 

  • वायु में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार कितना होता है? -5 माइक्रॉन से कम

 

  • मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषण को क्या कहा जाता है? -एन्थ्रोपोजेनिक (Anthropogenic)

 

  • जैव निम्नीकरणीय रहित प्रदूषक पर्यावरण में किस प्रकार प्रवेश करते हैं? -मानव-जनित प्रदूषण के कारण

 

  • वायु प्रदूषक जो प्रदूषक स्रोत से सीधे वायु में मिलते है, क्या कहलाते है? -प्राथमिक प्रदूषक (Primary Pollutant)

 

  • ऐसे वायु प्रदूषक जो प्राथमिक वायु प्रदूषकों तथा साधारण वातावरणीय पदार्थों की क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं? -द्वितीयक वायु प्रदूषक

 

  • परॉक्सीएसटिल नाइट्रेट (PAN), ओजोन तथा स्माग (Smog)) किस प्रकार के प्रदूषक है? -द्वितीयक प्रदूषक

 

  • कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है?-कार्बन मोनोक्साइड

 

  • जब अकार्बनिक पोषक जैसे फॉस्फेट तथा नाइट्रेट घुलकर जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में आ जाते हैं तो ये जलीय पारिस्थितिकी तंत्र घटना में किस घाटना में वृद्धि करते हैं। -सुपोषण (Eutrophication)

 

  • वाहनों में पेट्रोल के दहन के परिणामस्वरूप से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है?-लेड

 

  • ऐसे प्रदूषक जो सूक्ष्म जीवों (जैसे-जीवाणु आदि) के द्वारा समय के साथ प्रकृति में सरल, हानिरहित तत्वों में विघटित कर दिए जाते हैं, क्या कहलाते हैं? -जैव-विघटित प्रदूषक

 

  • अम्ल वर्षा (Acid Rain) के लिए कौन सी गैसें उत्तरदायी हैं? -नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड

 

  • अम्ल वर्षा से मृदा पर क्या प्रभाव पड़ता है? –मृदा का pH मान कम हो जाता है

 

  • एस्बेस्टस फाइबर से युक्त वातावरण में अधिक समय तक रहते कौन सा रोग हो जाता है? –एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)

 

  • जैव उपचारण (Bioremediation) से तात्पर्य है द्वारा पर्यावरण से विषाक्त पदार्थों का निष्कासन -जीवों

(रेफ्रिजरेटर में प्रशीतक के रूप में भरी जाने वाली गैसों का विपणन | | सामान्यतः मेफ्रोन ब्रांड नाम के अंतर्गत किया जाता है। ये सामान्यतः | हैलोनिक हाइड्रोकार्बन होते हैं। इसके अतिरिक्त बड़े संयंत्रों में। | अमोनिया (NH) भी प्रशीतक के रूप में प्रयोग की जाती है।)

 

  • जैवोपचार यदि प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र में किया जाता है, तो इसे क्या कहा जाता है? -स्व-स्थाने जैवोपचार (In-situ bioremediation)

 

  • यदि प्रदूषित पदार्थ को किसी अन्य स्थान पर ले जाकर उसका जैव उपचार किया जाए है, तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -बाह्य-स्थाने जैवोपचार (Ex-situ Bioremediation)

 

  • प्रदूषकों को जड़ों व पत्तियों में संग्रहित कर जैवोपचार करना क्या कहलाता है? – फाइटोनिष्कर्षण (Phytoextraction)

 

  • चेर्नोबिल (यूक्रेन) में स्थित परमाणु केन्द्र में नाभिकीय दुर्घटना कब हुई थी? – 26 अप्रैल, 1986 को

 

  • भारत की कौन सी नदी अपने प्रदूषकों के कारण जैविक मरुस्थल कहलाती है? – दामोदर नदी

 

  • पेयजल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक होने से बच्चों में कौन सा रोग हो जाता है? -ब्लू-बेबी-सिण्ड्रोम अथवा मिथैनोग्लोबोनिमिया

 

  • सिगरेट के धुएँ में कौन से प्रमुख प्रदूषक पाए जाते हैं? – कार्बन मोनोक्साइड व बेंजीन

 

  • ग्रीन मफलर (Green Muffler) किस पर्यावरणीय समस्या से सम्बंधित है? -ध्वनि प्रदूषण से

 

  • अधूरे प्रज्ज्वलन के कारण कार से कौन सी गैस निकलती है -कार्बन मोनोक्साइड

 

  • पॉलीथीन की थैलियों को नष्ट क्यों नहीं किया जा सकता है। -पॉलीमर से निर्मित होने के कारण

 

  • भोपाल गैस त्रासदी में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से किस का रिसाव हुआ था? -मिथाइल आइसोसाइनेट (MI

 

  • इन्सिनरेटर्स (Indinerator) का प्रयोग किसलिए किया जाता -कड़े-कचरे को जलाने के लिए

 

  • भारत में जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था? -वर्ष 1974 में

 

  • कौन सा ईंधन न्यूनतम् वायु प्रदूषण करता है? -हाइड्रोजन

 

  • सुपरसोनिक जेट विमानों से निकलने वाली कौन सी गैस ओजोन परत को क्षति पहुँचाती है? -नाइट्रोजन ऑक्साइड

 

  • पार्थेनियम (Parthenium/गाजर घास) के पराग कणों से कौन सा रोग होता है? -चर्म रोग एवं दमा

 

  • लाइकेन्स किस प्रकार के प्रदूषण के सबसे अच्छे संकेतक होते हैं? -वायु प्रदूषण के

 

  • नाभिकीय ऊर्जा के उपयोग से किस प्रकार का प्रदूषण होता है? -ऊष्मीय प्रदूषण (Thermal Pollution)

 

  • इटाई-इटाई रोग किस धातु के कारण होता है? -कैडमियम

 

  • शीशा रहित पेट्रोल में उचित आक्टेन मान (Octane Value) प्राप्त करने के लिए क्या मिलाया जाता है? -बेन्जीन, टाल्यून एवं जाइलीन

 

  • बेन्जीन के कारण कौन सा रोग होने की सम्भावना होती है? –रक्त कैंसर

 

  • सिलीकोसिस तथा ऐसबेस्टोसिस नामक रोग किस प्रकार के धूल कणों से होते हैं? -सिलिका तथा ऐसबेस्ट्स युक्त धूल कणों से

 

  • भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाले प्रमुख प्रदूषक तत्व कौन से हैं? -आर्सेनिक तथा फ्लोराइड

 

  • कोयला उद्योग में संलग्न व्यक्तियों को सामान्यता कौन सा रोग हो जाता है? -न्यूमोकोनियॉसिस (Pneumoconiosis)

 

  • भारत में प्राय: सभी अपमार्जकों में किस पदार्थ की अधिकता पायी जाती है? -फॉस्फेट की

 

  • किस उद्योग में संलग्न लोगों में बिसिनॉसिस रोग से ग्रस्त हो जाने का जोखिम रहता है? -कपड़ा उद्योग

 

  • जल में कार्बनिक यौगिकों का मापन सामान्यतः किस पद्धति से किया जाता है? -क्रोमैटोग्राफी से ब्लैक फुट (Black Foot) नामक रोग किस कारण होता है? पेयजल में आर्सेनिक की अधिकता के कारण

 

  • किस पादप को जलीय विषाक्त पदार्थों के अवशोषक के रूप में जाना जाता है? -जलकुम्भी

 

  • ग्लोबल वॉर्मिंग के फलस्वरूप जलवायु में होने वाले परिवर्तन का मापन कैसे किया जाता है? -रेडियो सक्रिय फोर्सिंग के द्वारा

 

  • जीरोडर्मा पिगमैनटोसम (Xeraderma Pigmentosum) नामक लोग किस प्रकार के विकिरण के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों को होता है?-पराबैंगनी विकिरण

 

वायु प्रदूषक

प्रभावित अंग

ऐस्बेस्टस धूल

फेफड़े

सीसा

मस्तिष्क

पारा

उदर

कार्बन मोनोक्साइड

रक्त वाहिकाएँ